संजय सोनी -झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा, रघुवीर प्रसाद शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत चिड़ावा,सूरजगढ़ थानाधिकारी विरेन्द्र सिंह के सुपरविजन में लोकल एवं स्पेशल एक्ट की अधिकाधिक कार्यवाही के लिए रवाना होकर बुहाना चौक पहुचे तो जरिये मुखबिर सुचना मिली की अनाज मण्डी सूरजगढ में टीन शैड के नीचे तीन व्यक्ति बैठे ताशपत्ती का जुआ खेल रहे है। स्पेशल टीम के मंडी सूरजगढ़ पहुंचे तो टीन शैड के नीचे तीन शक्स ताश
पतीयों पर रुपये का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये गये।
महेन्द्र पुत्र बिशनलाल जाति ब्राह्मण उम्र 40 साल निवासी वार्ड न0 3 सूरजगढ, आशिष पुत्र विधाधर जाति जाट उम्र 30 साल निवासी खेदडियों की ढाणी थाना सूरजगढ, सतीश पुत्र रविन्द्र ऊर्फ राजेन्द्र जाति यादव उम्र 30 साल निवासी लोटिया को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 18180 रूपये नगद व 52 ताश पते जप्त किये गये।थाना पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।
पुलिस थाना सूरजगढ़ द्वारा 3 जुआरियों को किया गिरफ्तार
![पुलिस थाना सूरजगढ़ द्वारा 3 जुआरियों को किया गिरफ्तार 1 WhatsApp Image 2019 07 10 at 2.59.00 PM](https://aanchalikkhabre.com/wp-content/uploads/2019/07/WhatsApp-Image-2019-07-10-at-2.59.00-PM.jpeg)
Leave a Comment Leave a Comment