मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की नटेरन तहसील अंतर्गत आने वाले अनेक किसानों ने नहर में पानी की मांग को लेकर विदिशा, अशोकनगर रोड हिनोतिया चौराहे पर चक्काजाम किया स्थिति को सामान्य करने के लिए नटेरन थाना प्रभारी श्री चौहान पुलिस टीम के साथ मोके पर पहुंचे किसान मांग कर रहे थे की हिनोतिया चौराहे पर हलाली बांध से d4 नहर में पानी नहीं आ रहा है इसी समस्या को लेकर आसपास के ग्रामों के किसानों ने चक्का जाम किया जा रहा था जाम को खोलवाने के लिए हलाली डैम के एडीओ जैन एवं नटेरन थाना टीआई श्री यू पी एस चौहान उपस्थित हुए बाद में तहसीलदार सोनी भी किसानों के बीच में पहुंचे जिला कलेक्टर श्री उमा शंकर भार्गव के फोन कॉल के आश्वासन के बाद चक्का जाम खोला गया किसानों को 24 घंटे में नहरों में पानी आने का आश्वासन दिया गया चक्का जाम में किसानों के साथ जिला कोंग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष मोहित रघुवशी, राजेश यादव , दीवान सिंह रघुवंशी दसखजूरी एवं कार्यकर्ता सामिल.