सिविल लाइन पुलिस ने दो चोरियों का किया खुलासा – आँचलिक ख़बरें-चरण सिंह बुंदेला

News Desk
1 Min Read
hqdefault 7

 

दतिया— सिविल लाइन पुलिस ने दो चोरियों का किया खुलासा कीमत करीब 2 लाख रू है| बुधवार दोपहर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य द्वारा शहर में हो रही चोरी की घटना को रोकने के लिए आदेशित किया था जिस पर एसडीओपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में निरीक्षक भूमिका दुबे को प्राप्त मुखबिर की सूचना से चार चोरों को पकड़ कर पूछताछ की गई शहर में हो रही चोरियों अपराध क्रमांक 316/21 व 2/2022 चोरी गया माल हीरो मोटरसाइकिल एक एलजी कंपनी का फ्रिज एक एलसीडी एक सिलाई मशीन एक सिलेंडर ,एक एयरटेल कंपनी का सेटअप बॉक्स, दो रिमोट, दो चांदी के कड़े, एक चांदी का सिक्का, 19 चांदी के बिछिया, दो चांदी की पायल आदि बरामद किया| पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने उचित इनाम देने की घोषणा की है|

Share This Article
Leave a Comment