Gorakshanath की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई
सिद्ध श्री 1008 ब्रह्मलीन बाबा पतंगी नाथ महाराज के आश्रम बड़दू जोगी के गोरक्ष नाथ मंदिर में बड़दू जोगी के ग्राम वासियों द्वारा Gorakshanath की जयंती बड़ी धूमधाम से बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई व भंडारे का आयोजन कर प्रसाद बांटा गया इस शुभ अवसर पर गांव के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा Gorakshanath की प्रतिमा का पंचामृत द्वारा स्नान करवाया गया व नए वस्त्र धारण करवा कर उच्च धवनियों से गुरु Gorakshanath की आरती की गई
भक्त जनों द्वारा गोरक्ष चालीसा का पाठ व हवन यज्ञ किया गया व भजन कीर्तन जागरण कर गुरु गोरक्षनाथ नाथ की महिमाओ का गुणगान किया गया उनके द्वारा दिए गए मंत्रों का उच्चारण भी किया गया गुरू Gorakshanath ने समाज को सच्चाई ईमानदारी नेक नीति का पालन करते हुए लोभ लालच से दूर रहने की प्रेरणा दी थी हमें गुरु गोरक्षनाथ के दिखाएं मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए ।
इस अवसर पर आस-पड़ोस के गांव के लोगों ने भी कीर्तन जागरण का लाभ उठाया बाद में जोगी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय जोगी ने कहा कि हमें गुरु गोरक्षनाथ के दिखाएं रास्तों पर चलकर समाज में फैली बुराइयों को दूर कर आदर्श समाज की स्थापना के लिए अपना योगदान देना चाहिए । इस शुभ अवसर पर सीताराम,कमलेश कुमार,रणजीत,खजान सिंह, रामकरण बहादर, कृष्ण,सुबे सिंह, अशोक, बलबीर,प्रदीप, बलवान,राजेश, रामनिवास, धुप सिंह, जयबीर, शिवकुमार,सुबे सिंह,नाथीराम, सुरेन्द्र, भारतरत्न,गुलाब सिंह, आदि मौजूद रहे
भिवानी ,अश्विनी वालिया
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
से भी पढ़े-Haryana News: Lok Sabha elections 2024 को लेकर प्रशासन अलर्ट