Government Senior Secondary School पुंडरक के विद्यार्थियों ने कुल 7 प्रतियोगिताओं में 6 स्थान प्राप्त किए।

भाषण में आंसू, पोस्टर में सोनम प्रथम, निबंध लेखन में चिंकी, पोस्टर में अमन द्वितीय स्थान पर रहे।
Government Senior Secondary School ने जिला स्तर पर भी अपना प्रदर्शन दोहराया। 14वें मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सेक्टर 13 करनाल में आयोजित प्रतियोगिताओं में Government Senior Secondary School पुंडरक के विद्यार्थियों ने कुल 7 प्रतियोगिताओं में 6 स्थान प्राप्त किए।
आशु ने भाषण प्रतियोगिता में तथा सोनम ने पोस्टर मेकिंग में प्रथम, चिंकी ने निबंध लेखन में तथा अमन ने पोस्टर मेकिंग में द्वितीय, सोनम ने क्विज प्रतियोगिता में तथा आंचल ने रंगोली में तृतीय स्थान प्राप्त किया।इन विद्यार्थियों को 14वें मतदाता दिवस के अवसर पर होने वाले 25 जनवरी 2024 के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने स्टाफ सदस्यों एवं बच्चों की मेहनत की तारीफ की और हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए शुभकामनाएं दी।
आज इन सभी विद्यार्थियों को सुबह की सभा में प्रधानाचार्य एवं स्टाफ सदस्यों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने स्टाफ सदस्यों एवं बच्चों की मेहनत की तारीफ की और इसी प्रकार से हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए शुभकामनाएं दी।
ईश्वर सिंह प्रवक्ता राजनीति विज्ञान जिनके निर्देशन में इन बच्चों ने तैयारी की बताया कि यह उनका वर्ष का सबसे पसंदीदा कार्यक्रम है और हर साल वह इन प्रतियोगिताओं में बच्चों की तैयारी करवाते हैं। उन्होंने बताया कि 2017-18 तथा 2018-19 में राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में उन्होंने बस्तली स्कूल से करनाल जिले का प्रतिनिधित्व किया था और 2017-18 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बस्तली की टीम राज्य स्तर पर तृतीय रही थी। इस अवसर पर सुनीता मलिक, सुनीता नरवाल, रंजू, सीमा, सरोज, ममता, विक्रम, सुदर्शन, अनिल तथा प्रीतम उपस्थित रहे।
निसिंग/ (जोगिंद्र सिंह)