अशोक कुमार
तहसील लटेरी के आनंदपुर के खेरखेड़ी पंचायत में 8/9साल का लड़का फंशा बोरबेल में 60फिट गिराई में लड़के का नाम लोकेश दिनेश अहिरवार बताया जा रहा है । बच्चे की फिलाल कोई आवाज बोरवेल से नहीं सुनाई दे रही है ।रेस्क्यू के लिए मौके पर जीसीबी बुलाई गई मशीनों द्वारा देखा गया है ट्यूबेल में से निकालने के लिए पूरा प्रशासन लगा हुआ है जीवीसी द्वारा रेस्क्यू चल रहा है करीब 10 घंटा हो चुके हैं.

