बडवाह- देश मे जगह-जगह हिन्दू मंदिरों को षड्यंत पूर्वक क्षतिग्रस्त करने,हिन्दू बच्चियों को निशाना बनाकर बलात्कार की घटनाओं को अंजाम देने,हिन्दू धर्म की धार्मिक गतिविधियों में बाधाएं उत्पन्न करने तथा हिन्दुओ की बर्बरतापूर्वक हत्याएं किए जाने के विरोध में भगवा स्वयंसेवक संघ ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। जिलाध्यक्ष मनोज जैन ने पश्चिम बंगाल,उत्तरप्रदेश,दिल्ली आदि राज्यो सहित मध्यप्रदेश के भोपाल व उज्जैन की घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कुछ राज्यो में व्याप्त साम्प्रदायिक माहौल का असर अब धीरे- धीरे सम्पूर्ण भारतवर्ष में नजर आने लगा है। जिस पर तुरंत अंकुश लगाया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने हाल ही में खरगोन जिले के सनावद व बडवाह शहरों में सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को लेकर हुई तनातनी को निंदनीय बताया। राष्ट्रपति के नाम सौपे गए ज्ञापन में किसी भी धर्म,वर्ग,समुदाय व व्यक्तियों द्वारा की जा रही धर्म एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के विरुद्ध ठोस संवैधानिक कार्यवाही त्वरित प्रभाव से किये जाने की मांग की गई है। ताकि देश मे शांति एवं सौहार्द बना रहे। ऋतेश दुबे विशाल सन्नी,प्रकाश शाह,अंतिम केवट,मनोज खेड़े,यश चौरसिया आदि मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन राजुनाथ शिकारी ने किया तथा मनोज जैन ने कार्यकर्ताओं का आभार माना।