सत्येंद्र बर्मन
मध्य प्रदेश जिला कटनी
उमरियापान ग्राम पंचायत प्रांगण में उमरियापान को नगर परिषद बनाये जाने को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया।इस मौके पर सरपंच अटल ब्यौहार सहित जनप्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीणों ने अपनी अपनी बात रखी।ग्राम रोजगार सहायक अतुल चौरसिया ने प्रस्ताव लिखा और जनता को प्रस्ताव पढ़कर सुनाया। इस मौके पर गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया। जनपद सदस्य शैलेंद्र पौराणिक ने अशोभनीय शब्दों का उपयोग किया। ग्राम सभा में बैठे लोगों ने ऐसी बात नही करने कहा तो जनपद सदस्य शैलेंद्र पौराणिक, सरपंच अटल ब्यौहार और वार्ड नं 19 के पंच जगमोहन जग्गू चौरसिया भड़क उठे और ग्रामीण कौशल मांझी को उंगली दिखाते हुए तानाशाही जाहिर की। हालांकि नगर अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया सहित अन्य ने मामले को शान्त कराया।पंचायत सचिव सतीश गौतम ने बताया कि उमरियापान को नगर परिषद बनाये जाने को लेकर ग्राम सभा में अलग अलग लोगों ने अपने विचार रखें।कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है। ग्राम सभा में नायब तहसील आशीष चतुर्वेदी, उमरियापान थाना प्रभारी अनिल काकड़े, ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान सहित पुलिस बल की मौजूदगी रही।
उमरियापान को नगर परिषद बनाये जाने को लेकर ग्रामसभा का हुआ आयोजन
Leave a Comment
Leave a Comment