शिवप्रसाद साहू
सिंगरौली/- संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा का दूसरे दिन निगरी पंचायत में बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।वहीं संत रविदास जी के चरण पादुका को श्री टेकाम ने सर माथे पर रखकर कलश के साथ कार्यक्रम स्थल पर रखा जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि 25 जुलाई से 12 अगस्त तक रविदास जी समरसता रथ यात्रा शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 26/7/2023 को हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किया गया है।रथ यात्रा का पहला पड़ाव रात्रि निगरी पंचायत में हुआ है।वहीं सुबह 27/7/2023 को रथ यात्रा के प्रदेश प्रभारी कैलाश जाटव,धौहनी विधानसभा विधायक कुंवर सिंह,मंडल अध्यक्ष निवास जय प्रकाश साहू एवं जिला प्रभारी रथ यात्रा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला सिंगरौली राज कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में निगरी पंचायत पश्चिम टोला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सर्व प्रथम संत शिरोमणि रविदास जी के चरण पादुका व कलश में फूल माला दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया।वहीं धौहनी विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए रविदास जी के विचारों पर प्रकाश डाला और उदाहरण देकर कहानी के रुप में बताया कि मन चंगा तो कठौती में गंगा से आधारित कथा रोचक रहा रविदास अपने कठौती से सोने की कंगन निकल कर दिये थे। ऐसे ही आदर्शों पर चलने वाली भाजपा की सरकार है।यह यात्रा सभी जिलें के ग्रामों से होकर एवं चयनित नदियों का जल व मिट्टी कलश में संग्रहण लेकर सागर पहुंचेगी।वहीं 12/7/2023 को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संत शिरोमणि रविदास जी का 100 करोड़ के लागत से मंदिर निर्माण का लोकार्पण करगें।वहीं रथ यात्रा को अगले पांचयत निवास,महुआगांव, भरसेडी,बंजारी होते हुए जपद पंचायत कुसमी जिला सीधी को गोपद नदी के मध्य पुल पर शिवदत्त उर्मिलया सीधी प्रभारी को सौंपते हुए दिया गया। कार्यक्रम में शामिल अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष मोती लाल प्रजापति,शिव लोचन पान्डेय मंडल महामंत्री निवास,पूर्व जनपद सदस्य राम कैलाश साहू,द्रोपदी सिंह जिला मंत्री,नवांकुर संस्था राजा भैया बहुउद्देशीय विकास समिति निगरी कार्यक्रम समन्वयक शिवप्रसाद साहू,भूपेंद्र साहू,महाप्रसाद साहू,धर्मेन्द्र साहू,रामसजीवन जयसवाल,पंचायत सचिव सुखसेन साहू,रोजगार सहायक बिनोद साहू,भैयालाल साकेत,शंती साकेत, छोट्कैला साकेत सहित निगरी पुलिस प्रशासन कर्मचारी व सैकड़ों की संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।