तिलकोत्सव Program का आयोजन ऋषियन ट्रस्ट द्वारा किया गया
चित्रकूट । बरहा कोटरा ग्राम पंचायत के ऋशियन स्थान में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऋषियन ट्रस्ट के सौजन्य से ऋषियन स्थान में बाबा भोलेनाथ का तिलकोत्सव Program पारम्परिक तरीके से मनाया गया। इस परंपरा को अपने पूर्वजों एवं शास्त्रों की परंपरागत तरीके से जहां पर पर सिद्ध स्थल हैं वहां पर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया जाता है एवं इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों के अलावा काफी दूर दूर तक के लोग Program में सम्मिलित होते है।
यह ऋषियन स्थान प्रमुख इन्द्रेश त्रिपाठी द्वारा भगवान शिव का भव्य श्रृंगार आरती पूजन कलश स्थापित करने के साथ किया एवं संपूर्ण सनातनियों को अपनी संस्कृति का पूर्णतया निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करने का उपदेश दिया गया इसके पश्चात सभी को प्रसाद वितरण व Program शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ इस मौके पर चन्द्रेश कुमार, प्रवेश नारायण, संदीप त्रिपाठी, जितेन्द्र तिवारी कौशांबी आदि लोग भी मौजूद रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre