रमेश कुमार पाण्डे
जिला कटनी – समय पर अनुदान नही मिलने से गौशालाओं की व्यवस्थाएं गड़बड़ाने तथा 10 माह से भुगतान के अटकनें की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेते हुए कार्यालय उपसंचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग कटनी को निर्देशित किया गया।
उपसंचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री गौशाला को माह अप्रैल 2022 की अनुदान राशि दिनांक 02 दिसंबर 2022 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कटनी के बैंक ऑफ बडौदा कटनी में ई-पेमेंट के माध्यम से दिनांक 30 नवंबर 2022 को राशि रूपये 13 लाख 73 हजार 100 एवं दिनांक 13 दिसंबर 2022 को राशि रूपये 1 लाख 68 हजार 600 रूपये जमा की गई है।
मुख्यमंत्री गौसेवा योजनान्तर्गत संचालित गौ शालाओं को माह मई 2022, जून 2022, जुलाई 2022 एवं अगस्त 2022 की अनुदान राशि रूपये 43 लाख 03 हजार 580 रूपये दिनांक 30 जनवरी 2023 के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कटनी के बैंक ऑफ बडौदा कटनी के बैंक खाता में ई-पेमेंट के माध्यम से 21 गौशालाओं को अंतरण हेतु जमा की गई है