Delhi में Commission for Air Quality Management के आदेश पर GRAP 3 Restrictions हटीं

Aanchalik khabre
5 Min Read
GRAP 3 Restrictions

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने GRAP 1 और GRAP 2 के नियम को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी के साथ की समीक्षा बैठक

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले 2-3 दिनों से मौसम में बदलाव होने से प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसे देखते हुए सीएक्यूएम ने ग्रेप 3 से सबंधित पाबंदियों को वापस ले लिया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में अगर हवा की गति कम होगी तो प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। इसलिए स्थिति ज्यादा न बिगड़े, दिल्ली में ग्रेप-1 तथा ग्रेप-2 के नियम अभी लागू रहेंगे।

GRAP 1 और GRAP 2 निर्माण साइट्स का नियमित निरीक्षण के निर्देश

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि GRAP 1 और GRAP 2 की पाबंदियों का सख्ती से पालन करवाने को लेकर दिल्ली में सुनिश्चित तरीके से कार्यान्वयन के लिए आज दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी के साथ संयुक्त मींटिग की। मीटिंग के बाद उन्होंने बताया कि पर्यावरण विभाग द्वारा प्रदूषण की रोकथाम के लिए सभी संबधित विभागों को आदेश जारी किया है। साथ ही जो-जो टीमे लगी हुई थी जैसे एंटी डस्ट कैम्पेन टीम, एंटी ओपन बर्निग अभियान टीम, पीयूसी चेकिंग टीमें, इन्हें पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करते रहने के लिए कहा गया है।

https://www.youtube.com/@Aanchalikkhabre/playlists?list=1

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हॉट स्पाट पर सभी नियमों का कड़ाई से पालन जारी रखने का आदेश दिया गया है। टीमों को लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अभी प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए GRAP 1 और GRAP 2 के नियम लागू रहेंगे और दिल्ली में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा लगातार निगरानी और समीक्षा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एक्यूआई स्तर आगे बढ़कर ‘गंभीर’ श्रेणी में न आएं।

IMG 20231129 WA0001

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रतिदिन चिन्हित सड़कों पर पानी का छिड़काव करने और लगातार मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। 215 मोबाइल एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। जिसमें से हॉटस्पॉट के लिए 60 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाया गया है। पानी के छिड़काव के लिए 375 वाटर स्प्रिंक्लिंग मशीन लगायी गयी है , 82 मैकनिकल स्वीपिंग मशीन काम कर रही है।

GRAP 3 पूरी दिल्ली में पानी का छिड़काव तेज करने पर जोर दिया गया है

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 500 स्क्वायर मीटर या इससे ज्यादा एरिया वाले निर्माण प्रोजक्ट को वेव पोर्टल पर पंजिकृत होना अनिवार्य है। इसके लिए डीपीसीसी को विशेष अभियान चलने का निर्देश दिया गया है। सभी कंस्ट्रक्शन साइटों पर निर्माण संबंधी 14 नियमों को पालन करना जरूरी है। नियमों को पालन नहीं करने पर टीमें सख्त कार्रवाई करेगी। इसके लिए 591 टीमें तैनात की गयी है। सी एंड डी निर्माण साईटों पर एंटी स्मॉग गन की तैनाती संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है ।

https://www.youtube.com/@Aanchalikkhabre?sub_confirmation=1

Anti Open Burning Campaign

एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत 611 टीम तैनात की गयी है। दिल्ली में 14 नवंबर से एंटी ओपन बर्निंग अभियान चलाया जा रहा है। एंटी ओपन बर्निंग अभियान 14 दिसंबर तक चलेगी।

पीयूसी चेकिंग ट्रैफिक जाम के प्वाईंट पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश

पीयूसी नियमों का वाहनों के लिए सख्ती से पालना कराना और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर ज्यादा-से-ज्यादा पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिया गया है। इसके लिए ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा 84 टीमें लगाई गई हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस की 284 टीम लगायी गयी है। मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने जिन 91 ट्रैफिक जाम के प्वाईंट का जिक्र किया था , उन जगहों पर स्पेशल टीमों की तैनाती करके जाम की समस्या का निदान करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली लोगो से अपील कि कहीं भी प्रदूषण से सम्बंधित कार्य देखे तो उसकी शिकायत ग्रीन दिल्ली एप पर करें।

 

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:Counting Day के संबंध में दिशा निर्देश जारी

Share This Article
Leave a Comment