पुलिस थाना प्रभारी हरिसिंह ठाकुर की ताबड़तोड़ कार्यवाही से रेत माफियाओं मे मचा हड़कंप -आंचलिक ख़बरें-महबूब अली

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 227

 

पन्ना के अजयगढ़ क्षेत्र में पुलिस थाना प्रभारी हरिसिंह ठाकुर , की ताबड़तोड़ कार्यवाही से रेत माफियाओं मे मचा हड़कंप । कैन नदी से रेत का उत्खनन बन्द ।
रेत की चोरी करनेवाले पुलिस की आँखो से काजल चुराने से बाज नहीं आ रहे. ब्रशकेतु रावत हैड कानिस्टेबिल को मुखबिर से सूचना मिली तुरंत टि.आई. को सूचना दी पुलिस हरकत में आई दिन दहाड़े 7 टेक्टर टिराली रेत से भरी टि.आई. ने जप्त किये. उदयपुर और फरसुवाहा रेत खदान से चोरी कर रेत का परिवहन कर रेत ले जा रहे थे ।

Share This Article
Leave a Comment