कलेक्टर महोदय के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी महोदय के अगुवाई में राजस्व से तहसीलाद्र प्रफुल्ल कुमार गुप्ता , नगर निगम एवं ग्राम/नगर निवेश की संयुक्त टीम द्वारा नगर निगम क्षेत्र के शहरी ग्राम मोतीपुर के भूमिस्वामी सेवाराम पिता संवत द्वारा खसरा नंबर 53/30 रकबा लगभग 50 डिसमिल का टुकड़ों मेआवासीय प्रयोजन हेतु अवैध रूप से प्लॉटिंग कर विक्रय करने के कारण आज बुलडोजर चलवा कर मुरुमयुक्त रोड रास्ता और लगाए गए खूंटा को हटवाया गया। अवैध प्लॉटिंग के स्ट्रक्चर को ध्वस्त किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरुण वर्मा ने बताया की कलेक्टर महोदय के निर्देशन में अवैध प्लॉटिंग करने वालो पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। अवैध प्लॉट में प्रयुक्त होने वाले मुरूम आदि की नगर निगम द्वारा जब्ती की भी कार्यवाही तथा अवैध प्लॉट को ध्वस्त करने में लगने वाली लागत की वसूली भी संबंधित भूमिस्वानी से किए जाने हेतु नगर निगम से नोटिस जारी की जा रही है।
आज की कार्यवाही में एसडीएम अरुण वर्मा के साथ तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता नगर निगम संदीप तिवारी, ग्राम एवं नगर निवेश के सहायक संचालक सूर्यभान सिंह, तथा उनकी पूरी टीम मौके पर थी
अवैध प्लॉटिंग पर फिर चला बुलडोजर-आंचलिक ख़बरें-हेमंत वर्मा

Leave a Comment
Leave a Comment