राहुल गांधी को आत्ममंथन की जरूरत है तथा राहुल गांधी लोगों के मिजाज को समझने में असफल रहे यही वजह है कि आज 14 राज्यों में कांग्रेस के एक भी सांसद जीतकर लोकसभा में नहीं गए। उक्त बातें बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में कही। दरअसल गिरिराज सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय आए हुए हैं जहां उन्होंने भाजपा के सदस्यता अभियान सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया । अपने संबोधन के दौरान गिरिराज सिंह ने बेगूसराय की जनता को धन्यवाद दिया तथा कहा कि आज बेगूसराय में भाजपा को सात लाख मत प्राप्त हुए यह लोगों ने प्रधानमंत्री के विकास की योजनाओं तथा गरीबों से जुड़ाव को देखते हुए दिया है । गिरिराज सिंह ने कहा कि आज पार्टी के एक पंचायत स्तर के कार्यकर्ता से लेकर दिल्ली के बड़े नेता तक से अगर धारा 370 के संबंध में पूछा जाए तो सबों का एक ही जवाब होगा ना कि अलग-अलग । बजट के संबंध में गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा ऐसा बयान आया कि यह घिसा पिटा बजट था तो मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि कांग्रेस को मोटे चश्मे की आवश्यकता है तभी उन्हें बजट का सही प्रारूप नजर आएगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी जी किसी की जवान दबाते नहीं बल्कि लोगों को जबान देते हैं और राहुल गांधी प्रधानमंत्री को जितनी गालियां देंगे भाजपा उतनी तेजी से और सशक्त होगी । बजट पर विपक्ष के द्वारा चोट के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्हें इस बजट की बारीकियां दिखाई नहीं देगी यह बजट सस्टेनेबल बजट है और गांव के आम लोगों किसानों को फायदा पहुंचाने वाला यह बजट है । यही वजह है कि आज पशुओं की सुरक्षा के लिए 13 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने दिया है । आज प्रधानमंत्री के सबका साथ और सबका विकास का ही नतीजा है कि फुटकर दुकानदारों को भी प्रधानमंत्री ने अहमियत दी है तथा उनका इंश्योरेंस करने की बात कही है । इतना ही नहीं महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी केंद्र सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है क्योंकि जब हमारा गांव और किसान मजबूत होगा तभी हम अपने 5 ट्रिलियन लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे तथा अमेरिका रूस और चाइना के साथ खड़े होंगे ।