एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा
मुख्यमंत्री स्वयं बनाये हुए है थे नजर पल पल की ले रहे थे खबर
कटनी जिला स्लीमनाबाद में चल रहे टनल निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है। निर्माण कार्य में लगी टीवीएम मशीन को टनल से बाहर निकालने के लिए चल रहे कार्य के बीच निर्माणाधीन जमीन धंस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीन धंसने से निर्माण कार्य में लगे 9 मजदूरों जमीन में दब गए थे।
हादसे के बाद जमीन में दबे संभावित मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि, हादसा देर शाम करीब 7.30 बजे हुआ है। फिलहाल, मौके पर अधिकारी पहुंच चुके थे। बता दें कि, नर्मदा नदी के पानी की शहर में सप्लाई के लिए इस नहर का निर्माण कराया जा रहा है।
बरगी से बाणसागर तक जाने वाली दाए तट अंडरग्राउंड नहर कार्य के दौरान शनिवार देर शाम मिट्टी धसक गई, जिसमें 9 मजदूर दब गये थे । रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया था।
वहीं, रेस्क्यू कर जमीन में दबे सात मजदूरो को जीवित निकाला गया है।
दो मजदूरों के शव को रेस्क्यू चलाकर टीम ने बाहर निकाला है जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर सिंगरौली जिले के निवासी हैं।
घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय बहोरीबंद विधानसभा से विधायक प्रणय पांडे मौके पर पहुंच गए थे और स्थिति का जायजा लेकर वहींं, कलेक्टर एसपी से लगातार रेस्क्यू के संबंध में चर्चा कर रहे थे सभी मजदूरों को बचाने के लिए रेस्कयू जारी था।
टनल निर्माण का काम, पेटी कांट्रैक्टर राबिंस टनल कंपनी के अधिनस्थ काम कर रहे थे। कटनी कलेक्टर प्रियंका मिश्रा ने टीम का सम्मान किया, स्लीमनाबाद अंडरग्राउंड टनल निर्माण के दौरान हुए हादसे में 9 मजदूरों को बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए रेस्क्यू अभियान में सहायता करने वाली एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम लीडरों का सोमवार को कलेक्टर प्रिंयंक मिश्रा ने सहयोग के लिए कार्यालय में डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड जबलपुर अशीष खरे, एनडीआरएफ टीम लीडर असिस्टेंट कमांडेंट ग्यारहवीं बटालियन बनारस दिनेश कुमार को कटनी स्टोन से निर्मित स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो भी मौजूद थे।