गिर्द विकास युवा मण्डल एवम नेहरू युवा केन्द्र सिमरिया टांका द्वारा आत्म निर्भर भारत अभियान अंतर्गत युवाओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं डिजीटल प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 60 से अधिक युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार कार्यपरिषद सदस्य राजा मानसिंह संगीत विश्वविद्यालय ग्वालियर, विशिष्ट अतिथि राजेश कटारे समाजसेवी, कमल सिंह बघेल माध्यमिक शिक्षक, सुहान अली समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल के संचालक गजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा की गई।कार्यक्रम का संचालन श्गजेन्द्र रावत ने किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा आत्म निर्भर भारत अभियान का प्रशिक्षण प्रदान किया व सरकार द्वारा चलाये जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित युवाओं को दी।कार्यक्रम में सभी अतिथियों को शॉल व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।