थाना नीमगांव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भदौरा बिमोचन नाथ मंदिर के निकट
प्रशासनिक अधिकारी के बेखौफ़ के चलते जेसीबी मसीन से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन
जब पत्रकार ने स्वयमं फोन द्वारा खनन समबन्धित जानकारी किया तो थाना अध्यक्ष राजकुमार द्वारा दी गई जानकारी खनन हो रहा हैं तो होने दो उसके बाद चौकी इंचार्ज राजेश चौधरी व दीवान से खनन समबन्धित जानकारी की तो गोल माल कर जानकारी दी गई ज्ञात हो चौकी क्षेत्र मे हो रहा अवैध खनन व पुलिस को किसी प्रकार की जानकारी ना हो पुलिस की मिली भगत होने का संकेत दिखाई दे रहा है
.