अमरोहा की डीएम निधि गुप्ता वत्स ने बाजार में लिया जीएसटी सुधारों पर ग्राहकों का फीडबैक

Aanchalik Khabre
2 Min Read
अमरोहा की डीएम

अमरोहा की डीएम

 स्लग-घटी जीएसटी डीएम ने लिया ग्राहकों से फीडबैक

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में जीएसटी सुधार के बाद बाजार में पैदल निकली डीएम, व्यापारियों से लिया फीड बैक डीएम निधि गुप्ता वत्स ने ग्राहकों से बातचीत की डीएम ने कारोबारियों से किया आग्रह उपहार स्वरूप घटी जीएसटी का लाभ ग्राहकों को जरूर दें

सोमवार से लागू हो गए जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान के तहत जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने खुद व्यापारियों और ग्राहकों के बीच जनसंपर्क करके जानकारी ली उन्होंने नगर पालिका से लेकर कोट चौराहा तक कारोबारी प्रतिष्ठानों में जाकर कारोबारियों और ग्राहकों से बात की, जीएसटी सुधारों पर उनकी प्रतिक्रिया जानी उन्होंने कारोबारियों से आग्रह किया सरकार से उपहार स्वरूप घटी जीएसटी का लाभ ग्राहकों को जरूर दे उन्होंने कहा कि ग्राहकों को कम हुई जीएसटी का फायदा जरूर दीजिए। उपस्थित स्टाफ ने बताया कि जीएसटी कमी का लाभ दिया जाना शुरू कर दिया गया है। इस दौरान उन्होंने ग्राहकों को दी जाने वाली बिल रसीद पर भी घटी हुई दर की जांच की दुकानदार ने बताया कि कम हुई कीमतों का लाभ उन्होंने ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है। व्यापारियों और ग्राहकों से संपर्क और संवाद के क्रम में डीएम ने दुकानदारों से कहा कि जीएसटी दरों में कमी को लेकर ग्राहकों को आप लोग खुद भी जागरूक करिए। इससे ग्राहक को फायदा होगा ही, आपका भी बाजार समृद्ध होगा।

बाइट निधि गुप्ता वत्स डीएम अमरोहा

रिपोर्ट संजय कुमार अमरोहा

Also Read this-आजम खां की रिहाई पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया

Share This Article
Leave a Comment