बदायूं ! दातागंज क्षेत्र के कुनिया रायपुर में शादी होकर आई नई दुल्हन में परिवार जनों को नशीला पदार्थ खिलाकर नौ दो ग्यारह हो गई। दिनांक 5 अक्टूबर को कुनिया रायपुर के पप्पू पुत्र गोकुल संजीनी से शादी करने के लिए किसी दलाल से मिलकर शादी की बात की और 60000 में शादी की बात हुई।