गुलाब और गुलाल की बौछार के बीच निकली ओम्कारेश्वर ममलेश्वर की पालकी रात 11:30 बजे हुआ समापन
तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में सावन के अंतिम सोमवार को तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में शाही सवारी निकाली जाती है जिसमें गुलाब और गुलाल के फूलों की बौछार के बीच ओंकारेश्वर ममलेश्वर नगर में प्रजा का हाल जानते हैं वही शाही सवारी में इस बार पांच अलग-अलग झांकियां आकर्षण का केंद्र थी जिसे लोगों ने निहारते हुए अपने कैमरे में कैद किया दोपहर 2:00 बजे मंदिर से निकली सवारी रात 11:30 बजे मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई शाही सवारी का गोमुख घाट बालवाड़ी मुख्य मार्ग पर सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने स्वागत किया माही मंदिर में दर्शनों के लिए हजारों श्रद्धालु लाइन बनाकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे
गुलाब और गुलाल की बौछार के बीच निकली ओम्कारेश्वर ममलेश्वर की पालकी-आंचलिक ख़बरें-आकाश शुक्ला

Leave a Comment
Leave a Comment