गुना में बमौरी के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले पूर्व मंत्री सिसोदिया

Anchal Sharma
2 Min Read
purva mantri sisodiya ki mohan yadav se bhent

महाविद्यालय स्टाफ और अस्पताल सुविधाओं की स्वीकृति की रखी मांग

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |

गुना में पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बमौरी विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों और अहम विषयों को लेकर भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने से संबंधित मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गईं।

अगले शैक्षणिक सत्र से पहले कार्रवाई की मांग

मुख्यमंत्री से भेंट के संबंध में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि उनके कार्यकाल में स्वीकृत बमौरी विधानसभा का महाविद्यालय भवन अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। उन्होंने मांग की कि आगामी शैक्षणिक सत्र से पूर्व महाविद्यालय में आवश्यक शैक्षणिक और प्रशासनिक स्टाफ की शीघ्र नियुक्ति की जाए, ताकि छात्रों को समय पर शिक्षा का लाभ मिल सके।

आधारभूत संरचना, फर्नीचर और स्टाफ की स्वीकृति की मांग

पूर्व मंत्री सिसोदिया ने मुख्यमंत्री के समक्ष मार की महू एवं म्याना अस्पतालों में आधारभूत संरचना, फर्नीचर तथा आवश्यक स्टाफ की स्वीकृति का विषय भी उठाया। उन्होंने क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन मांगों को जल्द पूरा करने की आवश्यकता बताई।

मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मंत्री द्वारा रखी गई मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री के सफल दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।

Share This Article
Leave a Comment