पुलिस हमे भू-माफिया समझकर रोक लेती है, हमारा पारम्परिक रोजगार छीना जा रहा है…

Anchal Sharma
2 Min Read
soil mining

प्रजापति समाज, मिट्टी उत्खनन के नाम पर कार्रवाई से समाज परेशान

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |

गुना के आरोन में प्रजापति समाज के लोगों ने अपनी गंभीर समस्याएं रखीं। समाज के लोगों का कहना है कि वे अपनी आजीविका के लिए निजी तौर पर मिट्टी खरीदते हैं और किराए की ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से मिट्टी को अपने कार्यस्थल तक लाते हैं। इसी मिट्टी से वे पारंपरिक रूप से बर्तन एवं ईंट बनाने का कार्य कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

हमारे मिटटी से लदे ट्रेक्टर रोक लेती है पुलिस

प्रजापति समाज का आरोप है कि प्रशासन द्वारा उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बीच रास्ते में रोककर यह कहकर कार्रवाई की जाती है कि वे अवैध रूप से मिट्टी का उत्खनन कर रहे हैं, जबकि वे मिट्टी खरीदकर ला रहे होते हैं। समाजजनों ने कहा कि दूसरी ओर खुलेआम भूमाफिया इस कारोबार में लिप्त हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती।

ट्रेक्टर जब्ती और जुर्माना

समाज के लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर गरीब कारीगरों और मजदूरों को ही भूमाफिया बताकर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर जुर्माना क्यों लगाया जा रहा है। इससे उनका रोजगार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है और परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

प्रजापति समाज की प्रशासन से मांग

प्रजापति समाज ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कर वास्तविक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा गरीब मजदूरों और कारीगरों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए, ताकि वे सम्मानपूर्वक अपना पारंपरिक व्यवसाय जारी रख सकें।

Share This Article
Leave a Comment