मोहर्रम को लेकर शांति मीटिंग हुई-आँचलिक ख़बरें-एम आसिफ अली

News Desk
1 Min Read
hqdefault 8

आपको बताते चलें की दिनांक 18-08-2021 को खटीमा कोतवाली में मोहर्रम उल हराम को लेकर के मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु ब ताजिए दार एवं सामाजिक लोगों की कोतवाली खटीमा में सीओ मनोज ठाकुर व तहसीलदार युसूफ अली ने मीटिंग की और शांतिपूर्वक मोहर्रम मनाने सीओ मनोज ठाकुर में अपील की है ।और लोगों से कहां है कि शांति पूर्वक अपने अपने घरों में ताजियादारी करें जुलूस ना निकाले कोविड-19 का पालन करें।
खटीमा कोतवाली मीटिंग में मौजूद रहे मुस्लिम धर्मगुरु जिनमे मौलाना अब्दुल बासित अजहरी मौलाना अमान उल हक कादरी मौलाना फरियाद आलम हाफिज शराफत अजहरी सामाजिक कार्यकर्ता नासिर खान व अलीशान मजहर हुसैन नन्हे आदि मौजूद रहे.

Share This Article
Leave a Comment