नरवर तहसील में आज ग्राम खरदेरा की बिजली समस्या शुरू से ही बनी हुई थी और ग्राम ठाठी की पेयजल की समस्या भी वर्षों से है इसी संबंध में समजसेवी पहाड़ सिंह कुशवाहा के साथ अटल कुशवाहा बंटी गुर्जर और राकेश बघेल ने तहसीलदार मनीष शर्मा को ज्ञापन सौंपा जिस पर तहसीलदार मनीष शर्मा द्वारा ज्ञापन को में संज्ञान लेते हुए मौके पर ही नरवर जनपद पंचायत सी ई ओ एवं जिला पंचायत सी ई ओ और पी एच ई विभाग को और बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री को ग्रामीणों की समस्या का समाधान के लिए पत्र लिखा इसके साथ ही तहसीलदार ने बताया कि उक्त ज्ञापन के सम्बन्ध में शिवपुरी कलेक्टर को भी प्रस्ताव भेजा