मंडी प्रांगण में लगातार हो रही प्रताड़नाओं से तंग कृषक नवीन मंडी प्रांगण उंचेहरा में बैठे धरने। अभी तक उंचेहरा एसडीएम व अन्य जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुचे मौके पर। जानकारी अनुशार कोनिया गाव के कृषक दरम्यानी रात फिर हुई थी बत्तमीजी जिस बात से नाराज कृषक बैठे धरने पर। कृषको की मांग जब तक उंचेहरा एसडीएम व सतना कलेक्टर नही सुनेंगे वेदना धरने पर बैठे रहेंगे।
उचेहरा में बैठे किसान धरने पर-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
