नगरविकास मंत्री को सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारी को सौंपा-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 08 18 at 5.34.47 PM

सुल्तानपुर:- नगर पालिका में व्याप्त भारी अनियमितताओं व नगर पालिका चेयरमैन के अधिकार सीज किये जाने के सबन्ध में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी द्वारा नगरविकास मंत्री को सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव को सौंपा गया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसियों ने सड़क पर उतरकर नगरपालिका के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए । प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी के कहा कि नगरपालिका सुल्तानपुर लगातार विवादों में रहते हुए भ्रस्टाचार का अड्डा बन चुका है। एल ई डी लाइट के सम्बंध में ई.ओ का निलंबन होता है और चैयरमैन श्रीमती बबिता जायसवाल को सत्तादल के होने के नाते बचा लिया जाता है।ऐसी दशा में चैयरमैन का भी निलंबन किया जाए। नगरपालिका कैंपस में झंडा चबूतरा पार्क का अस्तित्व समाप्त कर गैरेज पार्किंग के निर्माण पर शासन द्वारा 17 जुलाई 2021 को रोक लगा दी गयी थी किन्तु हुए निर्माण को ध्वस्त नही कराया गया ऐसी दशा में कार्य स्थल पर किये गए निर्माण को ध्वस्त कर पुनः पार्क का स्वरूप बहाल किया जाय। युवा कांगेस की जिला उपाध्यक्ष अर्श खान लकी ने कहा कि चैयरमैन व 14 अन्य के विरूद्ध पास्को एक्ट में व अन्य गंभीर धाराओ में कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत है ऐसी दशा में चैयरमैन व अन्य वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी तत्काल की जाए। NSUI अध्यक्ष मानस तिवारी ने कहा कि जनपत के सबसे व्यस्त दीवानी चौराहे पर पार्किंग की व्यवस्था न होने से अक्सर जाम लगा रहता है जिसकी नियोजित व्यवस्था की जाए युवा कांग्रेस के पदाधिकारियो ने मांग की है कि सारी मांगो का निस्तारण अग्रिम सात दिवस के भीतर कराया जाएँ नही तो युवा कांग्रेस सड़क पर उतर कर बड़े जनआंदोलन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव शाबाज़ खान,जिला महासचिव संतोष वर्मा,मनोज मिश्रा,NSUI प्रदेश महासचिव रणवीर सिंह राणा,अज़ीम किदवई,ममनून आलम,अतुल यादव,युवराज यादव,अभिषेक तिवारी,विष्णु कांत सिंह,अपूर्व त्रिपाठी,आदित्य विक्रम सिंह,शुभम शर्मा आदि युवा साथी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment