विनय ने किया झाबुआ जिले का नाम रोशन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
झाबुआ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह पर थांदला नगर के होनहार युवा व बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी विनय अशोक शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चुकि छात्र 26 जनवरी को उपस्थित नहीं हो पाए थे। इसलिए आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा श्री विनय अशोक शर्मा को यह प्रशस्ति पत्र कार्यालय से आज प्रदान किया एवं उत्कृष्ट सफलता के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर श्री विनय के पिता श्री अशोक शर्मा एवं प्रभारी डीपीसी श्री एम.एल.साकला उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि श्री विनय शर्मा ने इंदौर में आयोजित दिनांक 17 दिसम्बर 2021 से 24 दिसम्बर 2021 तक आयोजित था। राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में युगल एवं मिश्रित युगल का खिताब जीत कर नगर का नाम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रोशन किया। इंदौर बैडमिंटन अकैडमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्पर्धा में विनय शर्मा ने सारा मेहता के साथ मिक्स डबल में उदय मुकाती व आस्था दुबे को सीधे दो सेटों में हराया। विनय शर्मा ने अंडर-17 बॉयज डबल्स में उदय मुकाती के साथ देव कुमावत एवं अरनव मुक्ता को सीधे दो सेट में हराकर गोल्ड मेडल जीता। ज्ञात हो विनय शर्मा नेशनल बैडमिंटन स्पर्धा के लिए भी चुने जा चुके हैं। बैडमिंटन में उनके प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन ग्वालियर की पूलेला गोपीचंद एकेडमिक में हुआ। दोहरी सफलता पर पुलेला गोपीचंद अकैडमी ग्वालियर के मुख्य कोच विष्णु सर एवं सहायक कोच नागराज सर ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही पिता अशोक शर्मा एवं माता विजय शर्मा ने भी बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।