आदित्य जैन बने बैरसिया के नए एसडीएम संभाला चार्ज-आँचलिक ख़बरें -जीतेन्द्र सेन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 28 at 10.41.08 AM

 

बैरसिया तहसील के अब तक के सबसे सहज सरल स्वभाव और मिलनसार एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव जिनको बैरसिया की जनता सालों तक याद रखेगी।। श्रीवास्तव जल्द ही प्रमोट होकर एडीएम बनने वाले हैं और अपने प्रमोशन पीरियड के चलते उनको भोपाल कलेक्ट्रेट में पदस्थ किया गया है। वही आदित्य जैन बैरसिया के नए एसडीएम होंगे आदित्य जैन ने गुरुवार को बैरसिया पहुंचकर चार्ज ले लिया है सोमवार से वह अपना कार्य करना प्रारंभ करेंगे आदित्य जैन पहले सीहोर में डिप्टी कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।।

 

Share This Article
Leave a Comment