कोरोना वॉरियर्स को अक्षय पात्र फाउण्डेशन ने निःशुल्क बांटे सूखा राशन किट -आंचलिक ख़बरें -हेमंत वर्मा

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 15 at 1.11.12 AM

० सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी के मार्गदर्शन में दिग्विजय स्टेडियम में हुआ आयोजन
० मेडिकल कालेज के सफाई कर्मियों को भी बांटेंगे सूखा राशन फैमिली किट
राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण के दौर में अक्षय पात्र फाउण्डेशन भिलाई ने सेवा की एक और अनुकरणीय पहल की है। फाउण्डेशन के द्वारा राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में करीब 300 कोरोना वॉरियर्स को मंगलवार को निःशुल्क सूखा राशन किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉप्त मिथिलेश चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
अक्षय पात्र फाउण्डेशन लगभग 200 सरकारी विद्यालयों के करीब 25,000 बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराता है। वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लगभग सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद है, इसलिए संस्था द्वारा सामाजिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए राजनांदगांव के कोरोना वॉरियर्स (कोविड टेस्ट और टीकाकरण में सेवा देने वाले कर्मी) को निःशुल्क सूखा राशन किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सूखा राशन फैमिली किट में दैनिक आवश्यक सामग्री जैसे आटा, दाल, चना, मसाले, तेल, शक्कर और चावल आदि का वितरण किया गया।
इस संबंध में अक्षय पात्र फाउण्डेशन के एचआर दिवाकर सनद दास ने बताया-असहज परिस्थितियों में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करना ही संस्था का प्रमुख उद्देश्य है। भिलाई के अक्षय पात्र फाउण्डेशन संस्था द्वारा विगत वर्ष से निरंतर डॉ. भीम राव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में सुबह एवं शाम को पके हुए भोजन का वितरण किया गया था। पिछले वर्ष कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान भी संस्था द्वारा मई 2020 से दिसंबर 2020 तक रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग के 17,10,565 जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन प्रदाय कर सहायता प्रदान की जा चुकी है।
इसी कड़ी में राजनांदगांव सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी के मार्गदर्शन में दिग्विजय स्टेडियम में कोरोना वॉरियर्स को निःशुल्क सूखा राशन किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा बुधवार को राजनांदगांव के पेंड्री स्थित मेडिकल कालेज के सफाई कर्मियों को निःशुल्क सूखा राशन किट वितरित किया जाएगा। श्री दास ने आगे बताया-अक्षय पात्र फाउण्डेशन संस्था द्वारा भोजन केन्द्रीकृत किचन में सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए हाईजीनिक तरीके से तैयार कराया जाता है। भोजन अथवा राशन किट वितरण के दौरान मास्कए सैनिटाइज़र एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विकास राठौर, प्रणय शुक्ला, दिलीप बारले, अखिलेश नारायण सिंह और नृपेंद्र त्रिपाठी के अलावा बड़ी संख्या में कोविड वॉरियर्स उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment