कुर्मी समाज ने 115 विधानसभा भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र गुप्ता को पगड़ी बांधकर दिया समर्थन-लिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 01 at 5.30.02 AM

सोमवार 31 जनवरी को प्रीतविहार कॉलोनी में टिंकू राठौर एवं सचिन पटेल के नेतृत्व में कुर्मी समाज एवं युवा मंच संगठन के द्वारा एक जनसंपर्क बैठक हुई जिसमें कुर्मी समाज के सैकड़ों लोगों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी 115 विधानसभा बदायूँ महेश चंद्र गुप्ता को वोट व स्पोर्ट के लिये कुर्मी समाज की ओर से गुप्ता जी को पगड़ी और फूल माला पहना कर समर्थन दिया गया जनसम्पर्क में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता भाजपा जिला प्रभारी, ज़िला उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह राठौर अनेगपाल सिंह, सभासद शकुंतला राठौर, सुधीर श्रीवास्तव, सीकू भईया, जुगेंद्र सिंह राठौर ने सभी कुर्मी समाज के ग्राम बाबट से अनूप पटेल भीमसेन अरुण पटेल अमित पटेल अभिषेक पटेल करण मेहंदीरत्ता टिंकू पटेल ग्राम मोगर से प्रधान धीरज पटेल ग्राम भगवतीपुर से राहुल पटेल शशि पटेल ग्राम दहमी से अमित पटेल शरद पटेल ग्राम बरातेगदर से अवनीश शर्मा रघुवीर सिंह एड ग्राम मौजमपुर से करन पटेल भारत पटेल, ग्राम आमगांव से सनी पटेल नितेश पटेल नवनीत पटेल ग्राम लखनपुर से आर्येन्र्द पटेल रिंकू पटेल ग्राम सिकरापुर से राहुल पटेल मुनेंद्र पटेल ग्राम सिलहरी से मोहित पटेल सुनील पटेल ग्राम गुरपुरी विनायक से प्रदीप पटेल विशाल पटेल टिंकू पटेल ग्राम भरतपुर से सर्वेश राठौर, सचिन पटेल ग्राम किसरुआ से मुकेश कुमार ग्राम कुन्हार से अमित कुमार आर्या नरोत्तम सिंह ग्राम खेड़ानवादा मुजाहिद हुसेन मो अजहरुद्दीन ग्राम औरामई से टिंकू पटेल शिव पटेल ग्राम गुलड़िया अरुण पटेल सुरेश चेयरमैन आदि को पार्टी की सम्मान पटिका और फूलमाला पहनाकर ससम्मान स्वागत करते हुये महेश चंद्र गुप्ता जी के सममर्थं मे एकजुट होने के लिये आवाहन किया। इस मौके पर बदायूँ विधानसभा 115 से प्रत्याशी ने महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी जाति धर्म और समुदाय की पार्टी नही है सबका साथ सबका विकास करने वाली पार्टी हैं कुर्मी समाज का समर्थन साथ सदैव से भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करता आया है इसबार रिकार्ड मतों से बदायूँ सीट विजयी हो ऐसी मनोकामना है इस मौके पर गुप्ता जी के समर्थन में जनसंपर्क सभा में कुँवर संदीप राठौर टिंकू भईया ने सभी आये हुये साथियों भाइयो बुजुर्गो का आभार प्रकट किया और कुर्मी समाज के हित के लिये भाजपा की अनेको लाभकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया ।
संचालन युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता एड ने किया। इस मौके पर सुशील कुमार मौर्य, यतेंद्र सिंह, दिलीप जोशी, अभिमन्यु बब्बू चौहान, मधुबाला पटेल, शशिवाला पटेल, हैपी ठाकुर,जॉन्टी बाल्मीक, सचिन मैंसी, गोविंद बाल्मीकि, सचिन शुरवंशी, हर्षित पटेल, अमित पटेल, विनय पटेल, अभिषेक पटेल, गौरव पटेल, योगेंद्र पटेल, वीरपाल पटेल, अनुज पटेल, रियांश पटेल, नरपाल पटेल, रोहित पटेल, सुमित पटेल, धीरज पटेल, ऋशभ पटेल, राहुल पटेल, अरजीत पटेल, विकास पटेल, रमन पटेल, शानू पटेल सिलहरी,सम्राट पटेल,प्रयाश पटेल रजनीश पटेल,महिमा सिंह, कुशाग्र मौर्य, कुणाल सक्सेना,करुणेश राठौर, रमन पटेल आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे

Share This Article
Leave a Comment