शमीम अहमद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कमाल अख्तर के लिए वोट मांगे खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां काठ विधानसभा मुरादाबाद मैं जाकर विधानसभा उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने अपने समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा कांठ के क्षेत्र के गांव में जाकर प्रत्याशी कमाल अख्तर के लिए वोटों की अपील की जिसमें क्षेत्र के गांवों कि हर गली हर गलियारे में कमाल अख्तर के लिए वोटों की अपील करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में कांठ विधानसभा से एक ऐसा प्रत्याशी आपके बीच में आया है जो आपके बीच में रहकर विकास कराएगा और आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला यह वही कमाल अख्तर है जो सर्व समाज के लोगों का मसीहा बनकर आपके और नेता बन कर नहीं एक बेटा बनकर काम करेगा जिसमें शमीम अहमद और दीपक त्यागी ने कांठ विधानसभा क्षेत्र के सिरसा छजलेट आदि कई गांवों में जनसंपर्क कर कमाल अख्तर को वोट देने की अपील की इस अवसर पर दीपक त्यागी शमीम अहमद अनीस अहमद इमरान खान आदि इन लोगों ने हसनपुर से जाकर कांठ में कमाल अख्तर के लिए वोट