शमीम अहमद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कमाल अख्तर के लिए वोट मांगे -आंचलिक ख़बरें -दीपक कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 01 at 1.52.11 PM

WhatsApp Image 2022 02 01 at 1.52.12 PMशमीम अहमद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कमाल अख्तर के लिए वोट मांगे खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां काठ विधानसभा मुरादाबाद मैं जाकर विधानसभा उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने अपने समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा कांठ के क्षेत्र के गांव में जाकर प्रत्याशी कमाल अख्तर के लिए वोटों की अपील की जिसमें क्षेत्र के गांवों कि हर गली हर गलियारे में कमाल अख्तर के लिए वोटों की अपील करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में कांठ विधानसभा से एक ऐसा प्रत्याशी आपके बीच में आया है जो आपके बीच में रहकर विकास कराएगा और आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला यह वही कमाल अख्तर है जो सर्व समाज के लोगों का मसीहा बनकर आपके और नेता बन कर नहीं एक बेटा बनकर काम करेगा जिसमें शमीम अहमद और दीपक त्यागी ने कांठ विधानसभा क्षेत्र के सिरसा छजलेट आदि कई गांवों में जनसंपर्क कर कमाल अख्तर को वोट देने की अपील की इस अवसर पर दीपक त्यागी शमीम अहमद अनीस अहमद इमरान खान आदि इन लोगों ने हसनपुर से जाकर कांठ में कमाल अख्तर के लिए वोटWhatsApp Image 2022 02 01 at 1.52.13 PM 1

Share This Article
Leave a Comment