परिजनों का आरोप शराब व्यापारियों ने की थी मारपीट पुलिस ने नही की सुनवाई-आंचलिक ख़बरें -देवेंद्र कश्यप

News Desk
4 Min Read

सागर जिले के गौरझामर कस्बे में 30 वर्षीय युवक की आत्महत्या के बाद घटना से दुखी एवं पुलिस से नाराज परिजनो सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे 44) जाम कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि ग्राम में शराब के काले कारोबार में लिप्त व्यक्तियों द्वारा मृतक पवन उर्फ लालू जैन के साथ मारपीट की गई थी जिसके संबंध में थाना पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत दर्ज नही की गई उल्टे मारपीट के आरोपियों से मिलीभगत कर युवक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया जिससे आहत युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।

दरअसल मृतक पवन उर्फ लालू जैन पिता स्व. अनिल जैन 30 वर्ष गौरझामर में जैन मंदिर के पास निवास करता था। परिजनों के अनुसार स्थानीय दबंग गुण्डे जो शराब के अवैध कारोबार में लिप्त है उनके द्वारा मारपीट की गई थी जिसके संबंध में पीड़ित युवक द्वारा परजिनों के साथ थाना पहुचकर शिकायत की गई थी परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई थी।

उल्टे पुलिस द्वारा मृतक के विरूद्ध थाना में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था, पुलिस द्वारा मृतक को 18 जनवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा गया था। मृतक की मां श्रीमति सुमन पति स्व. अनिल जैन द्वारा पुलिस अधिकारियों को दिये गये आवेदन में बताया गया कि मामले के 5 आरोपी गण विगत रात्रि उसके घर के समीप अवैध शराब बैच रहे थे।

उन्हे रोकने पर उनके द्वारा घर में घुसकर लाठी डंडो से मारपीट की गई थी। उक्त संबंध में गौरझामर थाना में पुलिस द्वारा उनकी शिकायत दर्ज नही की गई थी।जिसके बाद पीड़ित द्वारा सोमवार रात्रि फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली गई। मृतक की मां द्वारा मामले के आरोपियों और दोषी पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।

थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन बाद में फोरलाइन किया जाम

पुलिस द्वारा युवक की मौत की सूचना के बाद मंगलवार सुबह शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौपा गया था। मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया था परंतु परिजन शव प्राप्त करने के बाद थाना पहुंचे और थाने के सामने सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते रहे। लगभग 2 घंटे के प्रदर्शन के बाद भी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी जब वहा नही पहुंचे तो शव ले जाकर फोरलाईन सड़क पर रखकर जाम लगा दिया गया। इस दौरान भीड़ द्वारा थाना पुलिस के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई।

एडीशनल एसपी के आश्वासन के बाद खुला जाम

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे एडीशनल एसपी कुशवाहा सहित एसडीओपी पूजा शर्मा देवरी एवं भारी संख्या में पुलिस बल प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मामले में प्रदशर्नकारियों से बात की गई एवं मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों जाम हटा दिया गया। पुलिस द्वारा मामले में मारपीट के आरोपियों के विरूद्ध तत्काल प्रकरण दर्ज कराये जाने एवं घटना की जांच 3 दिवसों में कराये जाने एवं दोषी पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की बात की गई है। पुलिस आश्वासन के बाद जाम हटाकर प्रदर्शनकारी शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये।

5 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज

मामले के संबंध में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पूजा शर्मा का कहना है कि मामले में परिजनों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर आरोपित 5 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 306, 34 ता.हि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले में विवेचना की जा रही है पीड़ितों की शिकायत की जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment