जिला कटनी – दुनिया का पहला स्वर्ग निर्माण धरती पर करने संकल्पित कर्मयोगी त्यागी जी ने राष्ट्रहित में समाज को संदेश देते हुए बताया कि 23 जनवरी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्म दिन पर एक रूपये देकर बेटी के लगुन का सगुन किया था आज सैकङो नही हजारों लाखों रूपये के कार्ड सिर्फ अपना सम्मान बढाने के लिये छपाते है लोग और लोगो के हाथ जाते ही उसकी कीमत खत्म हो जाती है कितना भी महंगा कोई भी कार्ड हो उसकी जरूरत सीमित है समय सीमित है कागज भी खराब होता है दस बीस पन्ने के शादी कार्ड किसी काम मे नही आते जिससे सिर्फ प्राकृतिक संसाधनों का दोहन ही तो है ।
” यदि हमें धन ही खर्च करना है तो शिक्षा और समाज के लिए करें”
हमारे द्वारा धन तो समाज से कमाया जाता है लेकिन खर्च इसे सिर्फ अपने लोगो तक सीमित है दूसरों के लिए कोई नही जीना चाहता अपनी आवस्यकता ही बङी लगती है हमें दूसरे की कुछ नहीं। बडी बेटी के विवाह मे भी त्यागी जी ने बङे परिवर्तन कर पूरे देश को संदेश दिया था जिसके लिए प्रधान मंत्री जी ने सम्मानित भी किया था डालमिया ग्रुप द्वारा
त्यागी जी के कार्ड मे ध्यान से देखने पर मालूम चलता है कि 1,राष्ट्र सर्वोपरि है
2,धरती पर स्वर्ग सजाना है
3,अच्छे कल के लिये अच्छे आज का निर्माण करें
4,करोना नियमों का पालन करें
5,हम नही बदलेंगे तो देश कैसे बदलेगा
6,विवाह पवित्र विचारों का संगम
7,दहेज़ मुक्त भारत अभियान
8,धरती माता सबसे बङी माता
9,उपहार मे साहित्य का महत्व
10,जीवनोपयोगी 11 विचार।
इन दस बिन्दु के साथ 21 संदेश देते हुए त्यागी जी ने शादी कार्ड नही समाज और संस्कृति के प्रति अपना पृकृति प्रेम परोस दिया है।
और सभी से आग्रह किया कि वे धन का नियोजन के साथ ही प्रकृति,संस्कृति का सदा चिन्तन करते हुए कम वस्तु मे भी स्वतः को खुश रख सकते हैं उसी धन को समाज के निर्माण में खर्च करे तो _हम ही राष्ट्र की धरोहर हैं।