चुनाव नजदीक – साम- दाम – दण्ड – भेद की नीति भाजपाईयों ने शुरू कर दिया है-आँचलिक ख़बरें-एसजेड मलिक

Aanchalik Khabre
3 Min Read
QT haryana election

चुनाव नजदीक – साम- दाम – दण्ड – भेद की नीति भाजपाईयों ने शुरू कर दिया है।

एस. ज़ेड.मलिक (पत्रकार)

नई दिल्ली – अब कोविट 19 कोरोना के तीसरी लहर का ड्रामा शुरू हो गया है। प्रचार प्रसार शुरू हो चुका है। जहां जहां भी गैरभाजपाई सरकार है, वहां वहाँ अब बच्चों को पकड़ पकड़ कर मार दिया जाएगा । फिर हाहाकार मचेगा , और इसी बीच चुनाव सम्पन्न होगा । जहां भाजपा की सरकार है वहां वहां फिर से भाजपा कि सरकार बनेगी । और जहां भाजपा की सरकार नहीं है वहां वहां दंगा फसाद, और कोरोना की तीसरी लहर का जबरदस्त मीडिया द्वारा प्रचार प्रसार होगा तथा अधिकतर दलित , पिछड़ी, और गरीब तथा मुसलमानों के घरों में मातम और हाहाकार मचा रहेगा , इसलिये की मासूम , अबोध बच्चों की थोड़ी भी तबियत खराब होगी और अभिभावकों में भय होने के कारण उन्हें अस्पतालों भर्ती कराने की लाइन लगी रहेगी और उनकी मौत होती रहेगी डॉक्टर कम्पाउण्डर, नर्स, सारे अस्पताल के कर्मचारीगण व्यस्त रहेंगे अभिभावक तेमारदारों को बाहर रोका रखा जाएगा और 5वे दिन उनकी स्थिति दयनीय बना कर तीमारदारों , अभिभावकों को सौंप दिया जाएगा , या फिर लाश – वह कोई बीमारी के कारण मौत नहीं होगी वह हत्या होगी और आप चाह कर भी कुछ नहीं कर सकेंगे। सरकारी काम बड़े ही शांतिपूर्वक सुचारू रूप से उन्नति पर चलता रहेगा।
गैरभाजपाई सरकार राज्यों में बंगाल की तरह दंगा – फसाद , और डर खौफ का माहौल बना कर सरकारी व्यावस्था अस्त-व्यस्त रहेगा तथा सरकारी व्यवस्था पर क़ब्ज़ा किया जायेगा।
हर गैर भाजपाई सरकार में पहले आईएएस और आईपीएस को अपने सर्वे के अनुसार ट्रांसवर-पोस्टिंग की जाएगी ताकि वोट का परसेंटेज बढ़ाया जा सके। भाजपा विधायक बनाया जा सके। दूसरा हरबा – विधायकों को खरीदा जाएगा, गैर भाजपाई सरकार को हरास कर गिराया जायेगा। और भाजपा सरकार बनाया जायेगा।
यह सब कुछ हो चुका है इसे ड्रामे में थोड़ा पात्र और नायक नायिका , खलनायेक, खलनायिका, बदले हुये होंगे। डायलॉग थोड़ा अलग हो सकते हैं इसलिये स्क्रिप्ट लेखक अब बदल जाए चुका है।

Share This Article
Leave a Comment