नवाबगंज के मोहल्ला चाणक पुरी निवासी एमपी सिंह ने नगर के पास ही हरदुआ एलबीएस इंटर कॉलेज के पास फैमिली रेस्टोरेंट की ओपनिंग की है, जिसमें फैमिली तथा बच्चों के लिए सुविधाजनक इंतजाम किए गए, साथ ही युवाओं के लिए गर्मियों में स्विमिंग पूल का इंतजाम किया गया, सभी गर्मियों का आनंद ले सकें, इस फैमिली रेस्टोरेंट को यारों दा ढाबा का नाम किया गया है.
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस फैमिली रेस्टोरेंट मे आइसक्रीम स्पेशल ठंडी खीर, कुल्लड़ वाली चास, कोल्ड ड्रिंक, कोल्ड कॉफी, तथा वेज एवं नॉनवेज भोजन का आनंद ले सकेंगे, साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए यह झूलो की सुविधा भी उपलब्ध है.
यहां पर कुशल कारीगरों द्वारा साफ सफाई से भोजन की व्यवस्था की जाती है, इसी के साथ एमपी सिंह ने कहा, यह यारों दा ढाबा है,यहां पर सभी सुविधाएं हैं, जैसे की नवाबगंज में और भी ढाबा हैं, वहां पर ऐसी सुविधा देखने को नहीं मिली, ऐसी एमपी सिंह के यूपी 25 बेस्ट फैमिली ढाबा पर है.
गर्मियों में सेविंग पुल नहाने का भी इंतजाम इस ढाबे पर है, एमपी सिंह ने अपने ढाबे को बेहतर बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है, जो,लोगों, इस ढाबे पर आए ,तो उनको अच्छी सुविधाएं मिल सकें,,. और उनका प्रयास है बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान कर सकूं.
uकी रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल अपनों की खबर आप तक
रत
रत
टी
टी