संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया -आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
sddefault 161

https://youtu.be/GEVSlI5ZlnM

 

माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया

झाबुआ रतलाम माननीय गुमान सिंह डामोर ने मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के नवीन सभा ग्रह में संत रविदास जयंती समारोह के आयोजन मैं अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि कहां की संत रविदास जी को रैदास भी कहा जाता था। संत रविदास ने समाज में समरसता लाने मैं अपना जीवन को न्योछावर कर दिया था ।आज आवश्यकता है कि हम सभी लोग संत रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर गरीब, शोषित ,दिव्यांगों, सर्वहारा वर्ग की सेवा करें।
गुमान सिंह डामोर ने संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। सांसद ने इस मौके पर संतो सहित समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया और शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया। सांसद गुमान सिंह डामोर ने शुरू में संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! सांसद ने संत रविदास जयंती के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की संत रविदास ने अपने भजनों के माध्यम से समाज को एकत्रित करने का कार्य किया। संत रविदास हमें संदेश दिया कि हम जो भी कार्य करें पूरी इमानदारी और पूरी लगन के साथ करें! इस आयोजन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन ,भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ,भाजपा के जिला महामंत्री और जिला योजना समिति के सदस्य सोमसिंह सोलंकी ,भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, जुवान सिंह जी गुड़िया जिले के प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. के के त्रिवेदी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे ! जिनका पुष्प हार से समारोह स्थल पर अभिनंदन किया गया ! कार्यक्रम स्थल पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्य , लोक कलाकार ,बड़ी संख्या में जिलाधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित थे! कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री वर्चुअल उद्बोधन की भी व्यवस्था थी ! जहां पर मुख्यमंत्री के द्वारा संत रविदास जी के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में उद्बोधन दिया ! समारोह स्थल पर सोमसिंह सोलंकी के द्वारा भी अपना उद्बोधन दीया गया ! जिले के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. के के त्रिवेदी के द्वारा संत रविदास के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से सदन को बताया ! कार्यक्रम का संचालन हरीश कुंडल के द्वारा किया गया.

Share This Article
Leave a Comment