सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छता विभागीय ट्राफी जिसमें स्वच्छता संकल्प माह के अंतर्गत जनजागृति अभियान का शुभारंभ आज प्रातः शहीद चन्द्र शेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ के खेल मैदान पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, अध्यक्ष नगरपालिका झाबुआ श्रीमती मन्नू बैन डोडियार, उपाध्यक्ष नगरपालिका झाबुआ श्रीमती रोशनी डोडियार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ एल.एस.डोडिया के द्वारा किया गया।
इस आयोजन में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा की जैसा की आप सब जानते हैं शासन द्वारा फरवरी माह को स्वच्छता माह घोषित किया गया है। स्वच्छता ट्राफी के माध्यम से जनजागृति के अंतर्गत हमारे जिले, हमारे शहर में गंदगी के ढेर है उन्हें चोक्के छक्के लगाकर बाउन्ड्री के बाहर, जिले से बाहर, शहर से बाहर करना हमारा दायित्व है। हमें एकजुट होकर इस गंदगी के ढेर को दूर करना है। जिस तरह एकजुट होकर टीम जीतती है उसी तरह हमें एक जुट होकर शहर की इस गंदगी के ढेर को दूर करना है। पिछले वर्षो में स्वच्छता की रैकिंग में हम पिछड गए थे। इस बार हम सभी के सहयोग से झाबुआ को नंबर वन बनाने के लिए एकजुट होगें। इसके लिए मैं आपको अभी से शुभकामना देता हूॅ।
इस दौरान मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया गया एवं कलेक्टर एवं नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग झाबुआ के सहायक यंत्री डी.के. शुक्ला आदि उपस्थित थे।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छता क्रिकेट चेम्पियन की विभागीय ट्राफी के लिए राजहंस इलेक्ट्रीकल्स, सोनी फेब्रिकेशन, एम.डी. कंस्ट्रक्शन, विराट कंस्ट्रक्शन, दिव्या फर्नीचर मार्ट , अंबा पैलेस, Ray वाटर प्रुफींग एण्ड कंस्ट्रक्शन, सिलेक्शन गारमेन्ट्स, जी.एस.सालवी कंस्ट्रक्शन झाबुआ अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। नगरपालिका झाबुआ के इस आयोजन में क्रिकेट खिलाडियों में उत्साह देखा गया। खिलाडियों के द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया।