सुनार की दुकान से 35 हजार की चांदी की सांकली लेकर फरार हुआ चोर-आंचलिक ख़बरें -राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 142

 

झाबुआ जिला एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है अभी शादियों का दोर चल रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में शादियों कि कई परंपराएं है ऐसी एक परंपरा है दूल्हा और दुल्हन के गहने खरीदने के लिए परिवार और ग्रामीण क्षेत्र से कई लोग साथ में आते हैं आज इसी तरह बीके ज्वेलर्स अटल कांप्लेक्स झाबुआ मैं शादी के गहने खरीदने बहुत से लोग एक साथ आए उसी भीड़ मैं शामिल होकर संदिग्ध भीड़ का फायदा उठाकर दिन दहाड़े 500 ग्राम चांदी की साकली ले उड़ा। दुकानदार शादी की खरीदी करने आए हुए ग्रामीणों को गहरे दिखाने में व्यस्त था। साकली की कीमत लगभग 35 से 36 हजार रुपए है। दुकान संचालक लवेश सोनी को पता चलते ही उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी संदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने सूचना मिलने पर तुरंत ही जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया से बात करने पर उन्होंने बताया सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है जल्द से जल्द संदिग्ध हमारी गिरफ्त मैं होगा। घटनाओं पर अंकुश लगाना अपराध को नियंत्रित करना साथ ही अपराधी को जल्दी से जल्दी पकड़ना हमारा काम है। जल्दी से जल्दी अपराधी हमारी गिरफ्त होगा।

Share This Article
Leave a Comment