दमोह,. कोरोना काल के बाद महाशिवरात्रि पर जागेश्वर नाथ भोलेबाबा बांदकपुर के दरबार भक्तों का सुबह 3 बजे से लगा तांता, हाथों में गंगाजल की बॉटल, बेल पत्री, दूध,चना, धतूरा भांग और भी पूजा सामग्री हाथों में लेकर भोलेनाथ को अर्पित की जा रही है. दमोह सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने परिवार के साथ श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर धाम भोलेनाथ के मंदिर में पहुंचकर विधि विधान से ज्यादा अभिषेक कर अराधना की, इस अवसर पर राहुल सिंह चेयरमैन, और उनकी पत्नी राधिका सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता आलोक गोस्वामी, मोंटी रायकवार,संजय गौतम,सभी ने भोलेनाथ के दर्शन किए. कलेक्टर दमोह श्री एस.कृष्ण चैतन्य व पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार के निर्देश पर पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था बनी हुई है. एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह प्रभारी है, एसडीओपी पथरिया एसपी शुक्ला, एसडीओपी तेंदूखेड़ा अशोक चौरसिया, टीआई हिंडोरिया संधीर चौधरी,टीआई रजनी शुक्ला,सब इंस्पेक्टर सौरभ शर्मा, सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात.