समाजसेवी रमेश गंगवार अपने आवास दलेलनगर, शिव मंदिर पर होली के अवसर पर भारी जनसमूह के साथ, उत्सव मनाया गया. जिसमें भारी, तादाद में क्षेत्रीय प्रधान व जनता के साथ मनाया गया ढोल नगाड़ों के साथ, उत्सव जिसमें गायक संगीतकार व् लोग रंग बरसाते हुए, होली गीतों के साथ झूम उठे. सभी के लिए, चाय पानी मिठाई की व्यवस्था की गई. अपने ही मंदिर पर ढोल धमाकों के साथ लोगों ने होली खेली, मौके पर मौजूद रहे, समाजसेवी के नाम से जाने माने समाजसेवी रमेश गंगवार व, उनकी पत्नी पुष्पा गंगवार समाजसेवी रमेश गंगवार की भीड़ में कोई भी कमी नहीं दिखाई देती, वह कोई भी प्रोग्राम करें. उनके एक बुलाने पर लोग दौड़े चले आते हैं, इसीलिए वह समाजसेवी के नाम से जाने जाते हैं. लोगों ने समाजसेवी रमेश गंगवार को अपने दिल की धड़कन बना लिया है. और अपने दिल में बसा लिया है. जब के समाजसेवी रमेश गंगवार के यहां कोई भी जाति धर्म नहीं है. वहां पर हिंदू हो या मुस्लिम हो या सिर्फ हो कोई भी, बिरादरी हो सब आती है. इसीलिए आज अपने मंदिर पर ढोल धमाकों के साथ, सारे लोग एक साथ झूमे और, रंगों का आनंद लिया, भारी तादाद में समाजसेवी रमेश गंगवार की युवा टीम भी भारी तादाद में मौजूद रहे. छत्रपाल प्रधान, मुकेश प्रधान, कीरत गंगवार, सरदार बलविंदर सिंह, मोहन स्वरूप, विनोद गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप एडवोकेट, भारत सिंह गंगवार, रामवीर प्रधान, हरिनंदन प्रधान, द्वारका प्रसाद, प्रधान धर्मपाल जी रुकनपुर बिल्ले बाबूजी, सोमपाल छात्र संघ जिला अध्यक्ष सुनील गंगवार, वेदपाल भोलापुर पंडित जी साथ ही, भारी संख्या में लोगों ने होली का आनंद लिया. महेश संगीतकार ने समा बांधा, भजनों का होली गीतों के साथ समा बांधा. उनके गीतों से लोग झूम उठे.