मामला हमीरपुर जनपद तहसील सरीला क्षेत्र के पूर्वमाध्यमिक विद्यालय बरखेरा का है…जहाँ पर तिरंगा फहराने के बाद अध्यापक घरों में आराम फरमाते रहे।
हम आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय ध्वज सूर्यास्त से पहले उतार लेना चाहिए था… लेकिन वहां के अध्यापकों ने ऐसा कुछ नहीं किया….गांव के लोगों का कहना है… कि 15 अगस्त के दिन गांव के अन्दर तिरंगा नहीं फहराया गया…विद्यालय में ही तिरंगा को फहराकर लगा दिया गया था…फिर उसके बाद विद्यालय में लगाया गया राष्ट्रीय ध्वज 16 अगस्त की सुबह 7 बजे तक लगे होने से गांव के लोगों में आक्रोश है।।