-पूरा मामला हमीरपुर जिले के सरीला तहसील अंतर्गत आने वाले गाँव धगवाँ का है .जहाँ पर बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेँ पीने वाले पानी की कोई व्यवस्था नहीँ है.ग्रामीणों ने बात करने पर बताया कि वहां पर एक हेण्ड्पम्प लगा है जो लगभग 4 साल से खराब पड़ा हुआ है .और वहीँ एक पानी की टंकी बनी हुयी है जो की बनने के बाद से अभी तक चालू नही हुयी है .जिस कारण वहां पर आने वाले मरीजों को दवा खाने के लिऐ पानी भी नसीब नही होता है . और इस तरह के सरकारी सार्वजनिक स्थान पर पेयजल की व्यवस्था न होने से सरकारी फरमानों की पोल खुलती नजर आ रही है .
*सवाल ये खड़ा होता है की आखिर अभी तक किसी अधिकारी का ध्यान क्यूँ नहीँ गया .*
*इतनीं गम्भीर समस्या होने के बाद भी आखिर अधिकारी आँखे मूंदे क्यूँ बैठे रहे*