मौदहा हमीरपुर। महिला लेखपाल पर दबाव बनाकर ईवीएस प्रमाण पत्र मे रिपोर्ट लगवाने का प्रयास जनपद कन्नौज के अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार राजपूत ने किया किन्तु असफल होने पर महिला लेखपाल से अभद्रता की । बचाव मे आये अन्य लेखपालो से मारपीट की और उत्पात मचाते हुये पुलिस पर दबाव बनाकर लेखपालों पर मुकदमा कायम करवा दिया। जो निन्दनीय है। वहीं लेखपालो की तहरीर पर भी देर रात वहा की पुलिस ने मामला तो दर्ज किया किन्तु गिरफतारी किसी की भी नही हुयी। इसी बात से नाराज आज लेखपाल संघ ने अपनी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना तहसील प्रंागण मौदहा मे शुरू कर दिया। मांगो मे मुख्य रूप दोषी अधिवक्ताओ की गिरफतारी, उनका पै्रक्टिस लायसन्स निरस्त किया जाये, लेखपालो पर दर्ज मामला स्पंज किया जाये तथा वहा के पुलिस अधीक्षक का स्थानान्तरण किया जाये इसके अतिरिक्त आत्मरक्षा के लिये इच्छुक व्यक्ति को शस्त्र लायसन्स दिया जाये। इस मौके पर आनन्द कुमार गुप्ता, लाल चन्द प्रजापति, देवी प्रसाद वर्मा , रमेश चन्द कुशवाहा, बरदानी लाल, रामसजीवन वर्मा सहित दर्जनों लेखपाल मौजूद रहे।
मांगों को लेकर लेखपाल अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे
