मारीदास
देशभर में हरियाली तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया वहीं देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-14 के ओम अपार्टमेंट में आरडब्ल्यूए के संयोजन से मनाया हरियाली तीज का त्यौहार। जिसमें द्वारका के निवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और हरियाली तीज बड़ी धूमधाम से मनाया। ओम अपार्टमेंट में आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष महेश बडोला ने बताया कि ओम अपार्टमेंट में दूसरी बार हरियाली तीज का आयोजन किया गया इसी के साथ उन्होंने सभी महिलाओं को हरियाली तीज कि शुभकामनाये भी दीं। समाज सेविका प्रीति कोटनाला ने बताया कि काफी धूमधाम से हरियाली तीज ओम अपार्टमेंट में मनाया गया साथ ही सभी को इस उत्सव कि बधाई भी दीं इसी के साथ उन्होंने हरियाली तीज का महत्व व क्यों मनाया जाता है यह भी बताया साथ ही उन्होंने बताया कि इस उत्सव में काफी सारे स्टाल्स भी लगाए गए।
सभी महिलाएं इस उत्सव में काफी खुश व नाच गाने का आनंद लेती हुई दिखाई दीं।
साथ ही सारी सजावट व जो इतना सुन्दर पंडाल सजा उसका ज़िम्मा किरण बाला नेगी द्वारा लिया गया था उन्होंने काफी रचनात्मक रूप से पंडाल को सजाया व इस हरियाली तीज के उत्सव को और भी बेहतरीन बना दिया। सभी महिलाएं इस उत्सव में काफी खुश व नाच गाने का आनंद लेती हुई दिखाई दीं। इस दिन महिलाएं झूला-झूल कर इस उत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मानती है।