Congress नेता साइकिल पर तिरंगा झंडा लगाकर हलके के हर गांव और गली में किया प्रचार
निसिंग: – विधानसभा नीलोखेड़ी के Congress नेता जंग्गा सिंह काफी वर्षों से Congress पार्टी के सच्चे सिपाही और ईमानदारी से कांग्रेस पार्टी का प्रचार और प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैं एक गरीब परिवार से हूं और पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया तो मैं हल्का नीलोखेड़ी से चुनाव लड़ूंगा।
मेरे गांव बस्तली से 36 बिरादरी का सहयोग और साथ मुझे मिल रहा है। Congress नेता साइकिल पर तिरंगा झंडा लगाकर हलके के हर गांव और गली में Congress पार्टी का प्रचार करने में लगे हुए हैं। साइकिल पर तिरंगे झंडे को देखकर जंग्गा सिंह जहां से भी गुजरते हैं वहीं आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं।
Congress नेता जंग्गा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रोज नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन अफसरशाही सरकार पर हावी है, जिसके कारण घोषणाएं हवा हवाई साबित हो रही हैं। उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि सरकार जनविरोधी नीतियां बनाकर लोगों को परेशान करती रही और अब चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए झूठी घोषणाएं करके जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है, लेकिन इस सरकार से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है।
Congress की सरकार बनने पर सभी वर्गों के कल्याण की योजनायें लागू की जाएंगी और सभी नागरिकों को उनका लाभ मिले इसके लिए जन विरोधी पोर्टल बंद किए जाएंगे।
अलग-अलग संगठनों ने मिलकर निकाली बाइक Tiranga Yatra,दिखा देशभक्ति का जज्बा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 36 बिरादरी के सहयोग से और अलग-अलग संगठनों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर Tiranga Yatra निकाली। यात्रा में सैकड़ो मोटरसाइकिल और गाड़ियों के काफिला के साथ सड़कों पर भारत माता की जय के नारों का उद्घोष हुआ। विशाल हिंदू सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुनियाना ने बताया कि एक बाइक यात्रा निकालकर राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया। इसके साथ युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण और साहसिक कार्यों के लिए प्रेरित किया।
नीरजा ने कहा कि इसका उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाना और सांस्कृतिक और जातीय विविधता में एकता का संदेश देना भी है। अलग-अलग संगठनों ने मिलकर इस यात्रा की शुरुआत गांव सिरसल से की गई जो बधनारा और डाचर से होती हुई गुनियाना, बस्तली,बरास, निसिंग,कुचपुरा और गुल्लरपुर सहित कई गांवों से होती हुई इस यात्रा का सम्मापन जुड़ला में किया जाएगा।
निसिंग से जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:–@Aanchalikkhabre
Facebook:-@Aanchalikkhabre
Twitter:- @Aanchalikkhabre