Haryana Police का नाईट डोमिनेशन, चैकिंग के दौरान 1399 वाहनों को किया चैक
Haryana Police द्वारा नाईट डोमीनेशन के तहत 1399 वाहनों की जांच की गई । बिना लाईसैंस व बिना परमिट के 83 बोतल शराब ठेका देसी व जुआ/सट्टा अधिनियम के तहत 6260 रुपये बरामद किये गये ।
पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार Haryana Police कुरूक्षेत्र द्वारा दिनांक 21/22 अक्टूबर 2023 को नाईट डोमीनेशन के तहत क्षेत्र में 33 स्थानों पर विशेष नाकाबन्दी करके वाहनों की गहनता से जांच की गई।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, श्री सुरेंद्र सिंह भोरिया ने बताया कि जिला कुरूक्षेत्र में गीता द्वार पीपली से लेकर थर्ड गेट, मोहन नगर चौंक, नया बस अडडा, लक्की स्वीट हाउस, अंबेडकर चौंक, मीरी-पीरी चौंक, उमरी चौंक, देवी लाल चौंक, पेहवा चौंक पेहवा, झांसा, बाबैन, लाडवा, शाहबाद 33 स्थानों पर नाईट डोमिनेशन के नाके लगाये गये व करीब 450 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को नाका डयूटी, गश्त व चैकिंग डयूटी पर लगाया गया था ।
Haryana Police द्वारा कुल 1399 वाहनों को चैक किया जिनमें टू-व्हीलर-385, फोर व्हीलर-407, हल्के वाहन-302 व भारी वाहन-305 शामिल रहे।
इसके अलावा पुलिस ने नाकाबन्दी के साथ-साथ गुप्त सूचना के आधार पर जगह-जगह छापेमारी की और उस छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 10 मामले दर्ज करके 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से बिना लाईसैंस व बिना परमिट के 83 बोतल शराब ठेका देसी बरामद की ।
जुआ अधिनियम के तहत सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 6 मामले दर्ज करके 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 6260 रुपये बरामद किये गये ।
जिला कुरूक्षेत्र के सभी उप पुलिस अधीक्षक व सभी प्रबन्धक थाना द्वारा अपने-अपने ईलाका में गश्त व नाका डयूटी चैक की गई । इसके अतिरिक्त जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने 176 स्थानों के चैक किया तथा 55 अजनबी लोगों के पर्चे अजनबी जारी किए ।
Haryana Police अलग-अलग मामलों में अवैध रूप से शराब बेचने के 10 आरोपी काबू । 83 बोतल शराब बरामद
Haryana Police कुरुक्षेत्र ने अलग-अलग मामलो में अवैध रूप से शराब बेचने के 10 आरोपियों को किया काबू । पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार दिनांक 21/22 अक्तूबर 2023 की रात्रि को Haryana Police ने अवैध रूप से शराब बेचने वालो पर शिकंजा कसते हुए 10 मामलो में 10 आरोपियों को गिरफ्तार करके 83 बोतल शराब बरामद करने में सफलता हासिल की ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर पेहवा पुलिस ने 01 मामला दर्ज कर में 01 आरोपियों से 8 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की, थाना ईस्माईलाबाद पुलिस ने 01 मामला दर्ज कर में 01 आरोपी से 10 बोतल अवैध शराब बरामद की, थाना कृष्णा गेट पुलिस ने 02 मामले दर्ज कर 02 आरोपियों से 12½ बोतल ठेका शराब देसी बरामद की, थाना शहर पेहवा पुलिस ने 01 मामले में 01 आरोपी से 8 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की, थाना झांसा पुलिस ने 01 मामला में 01 आरोपी से 7 बोतल ठेका देसी शराब बरामद की, थाना लाडवा पुलिस की टीम ने 01 मामला दर्ज करके 01 आरोपी से 10 बोतल ठेका देसी शराब बरामद की, एन्टी नारकोटिक सैल की टीम ने 01 मामले में 01 आरोपी से 10 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की, थाना शाहबाद पुलिस ने 02 मामलों में 02 आरोपियों से 18 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की ।
Haryana Police अलग अलग मामलो में सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 6 गिरफ्तार । 6260 रुपये किए बरामद ।
Haryana Police कुरुक्षेत्र ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार दिनांक 21/22 अक्तूबर 2023 की रात्रि को अलग-अलग टीमों ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 06 आरोपियों को काबू कर उनके कब्ज़ा से 6260 रूपये बरामद किये हैं।
विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एन्टी नारकोटिक सैल ने 01 मामला दर्ज कर में 01 आरोपी से 1590 रुपये बरामद किए, अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने 01 मामला दर्ज कर में 01 आरोपी से 820 रुपये बरामद किए, थाना कृष्णा गेट थानेसर पुलिस ने 01 मामला दर्ज कर में 01 आरोपी से 730 रुपये बरामद किए, थाना शहर पेहवा पुलिस ने 01 मामला दर्ज कर में 01 आरोपी से 1210 रुपये बरामद किए, थाना केयूके पुलिस ने 01 मामला दर्ज कर में 01 आरोपी से 680 रुपये बरामद, थाना शाहबाद पुलिस की टीम ने 01 मामला दर्ज कर 01 आरोपी से 1230 रुपये बरामद किए ।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre