47 किलो का केक काटकर रालोद छात्र नेता इरफान मलिक ने मनाया केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का जन्मदिवस

Anchal Sharma
4 Min Read
jayant chaudhry janmdin

हाथरस में रालोद कार्यकर्ताओं ने उत्साह और संगठनात्मक एकजुटता के साथ मनाया जन्मदिवस समारोह

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री माननीय जयंत चौधरी का जन्मदिवस हाथरस जनपद में पूरे उत्साह, हर्ष और संगठनात्मक एकजुटता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर होटल रिवर व्यू एंड रेस्टोरेंट, हाथरस में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां रालोद छात्र नेता इरफान मलिक के नेतृत्व में 47 किलो का विशाल केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया।

चित्र पर माल्यार्पण और नारों से गूंजा परिसर

कार्यक्रम की शुरुआत माननीय जयंत चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं ने “जयंत चौधरी जिंदाबाद” और “रालोद जिंदाबाद” के नारों के साथ पूरे वातावरण को जोश और उत्साह से भर दिया। केक काटने के दौरान कार्यकर्ताओं में विशेष उमंग देखने को मिली।

मिठाई वितरण और बधाइयों का दौर

47 किलो का केक काटे जाने के बाद मिठाइयों का वितरण किया गया और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं। कार्यक्रम के दौरान संगठन के प्रति समर्पण और एकजुटता साफ तौर पर देखने को मिली।

जयंत चौधरी युवाओं और किसानों की आवाज़: इरफान मलिक

रालोद छात्र नेता इरफान मलिक ने कहा कि माननीय जयंत चौधरी युवाओं, किसानों और छात्रों की सशक्त आवाज़ हैं। उन्होंने चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाते हुए किसानों, मजदूरों और आम जनमानस के हितों के लिए निरंतर संघर्ष किया है। उनका जीवन संघर्ष, ईमानदारी और जनसेवा का प्रतीक है, जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।

केंद्र में रहकर भी जनहित के मुद्दे उठाए

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि माननीय जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार में रहते हुए भी किसानों, युवाओं और छात्रों से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाया है। किसान आंदोलन हो या युवाओं के रोजगार से जुड़े प्रश्न, उन्होंने हमेशा निर्भीक और स्पष्ट रूप से अपनी बात रखी है।

बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद

होटल रिवर व्यू एंड रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यक्रम में रालोद छात्र संगठन के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, स्थानीय नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने माननीय जयंत चौधरी की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।

संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने संकल्प लिया कि रालोद की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा और संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा।

अंत में आभार और भविष्य की रणनीति

कार्यक्रम के अंत में छात्र नेता इरफान मलिक ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और संगठन के प्रति समर्पण को बढ़ाते हैं।

उपस्थित प्रमुख लोग

इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह, वियोग चौधरी, यादवेंद्र सिंह बघेल, देवेंद्र सिंह, सिद्धार्थ सिकरवार, तौफीक, विशाल पोरस, पंकज, मोनू भैया, प्रेम सिंह यादव, दीपक किशन, लकी भाई, इमरान खान, डॉक्टर शकूर अहमद, जुगनू, बंटी चौधरी, इमरान भाई, परवेज भाई, फैजान खान, योगेश पुनिया, अनीश भाई, नाजिम भाई, रेहान इंसान, योगेश प्रताप सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment