:-हाथरस के कोतवाली चन्दपा के एक गांव महमदपुर के रहने वाले एक किसान श्री निवास शर्मा का 3 बीघा खेत सादाबाद तहसील मे आता है,खेत में किसान ने बाजरे की फसल उगाई थी,फसल की बाल कटाई के बाद जब किसान खेत पर पहुंचा तो किसान ने देखा कि जो बाजरे की फसल की बाल कटी हुई थीं जलकर राख हो चुकी थीं,फसल का नुक्सान देख किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई।किसान द्वारा फसल के जल जाने की सूचना डायल पुलिस 100 को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली,वंही किसान के खेत मे लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है ।