हाथरस-बाजरा के खेत मे अचानक लगी आग, 3 बीघा फसल जलकर खाक-आंचलिक ख़बरें-अजमेरी क़ुरेशी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 25

:-हाथरस के कोतवाली चन्दपा के एक गांव महमदपुर के रहने वाले एक किसान श्री निवास शर्मा का 3 बीघा खेत सादाबाद तहसील मे आता है,खेत में किसान ने बाजरे की फसल उगाई थी,फसल की बाल कटाई के बाद जब किसान खेत पर पहुंचा तो किसान ने देखा कि जो बाजरे की फसल की बाल कटी हुई थीं जलकर राख हो चुकी थीं,फसल का नुक्सान देख किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई।किसान द्वारा फसल के जल जाने की सूचना डायल पुलिस 100 को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली,वंही किसान के खेत मे लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है ।

Share This Article
Leave a Comment