हाथरस कस्बा सासनी से ई टिकट बनाने वाले एक व्यक्ति को आरपीएफ ने रंगे हाथ गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-अजमेरी कुरैशी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 14 at 5.19.56 PM

अवैध रूप से रेलवे की यूजर आईडी का इस्तेमाल कर ई टिकट बनाने वाले एक व्यक्ति को आरपीएफ ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अभी तक लाखों के टिकट बनाकर रेलवे को मोटा चूना लगा चुका है। आरपीएफ ने गिरफ्तार युवक से 750 से अधिक ई-टिकट बरामद किए हैं। रेलवे बोर्ड की सूचना पर थाना हाथरस जंक्शन आरपीएफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेलवे की ई टिकट बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ की गिरफ्त में आये व्यक्ति के पास से अवैध 750 से अधिक कम्प्यूटर प्रिंट रेलवे ई टिकट बरामद हुई है। आरपीएफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए पकड़े गए व्यक्ति को जेल भेज दिया है।

हाथरस जिले के थाना आरपीएफ हाथरस जंक्शन प्रभारी हरिकेश मीणा को रेलवे बोर्ड से सूचना मिली कि हाथरस जिले के थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के मोहल्ला विष्णुपुरी निवासी राहुल जैन पुत्र लाल जैन अपनी रेलवे यूज़र ईडी से अवैध तरीके से ई टिकट बनाता है। रेलवे बोर्ड से मिली सूचना पर थाना आरपीएफ हाथरस जंक्शन प्रभारी हरिकेश मीणा ने छापामार कार्रवाई करते हुए दुकान से अवैध रूप से रेलवे की ई टिकट बनाने वाले राहुल जैन को गिरफ्तार किया। उसके पास से 750 से अधिक कम्प्यूटर प्रिंट ई टिकट बरामद की है। वहीं आरपीएफ थाना प्रभारी हरिकेश मीणा ने बताया की गिरफ्त में आया व्यक्ति अब तक करीब 10 लाख 35 हजार रूपये से अधिक रूपये की ई टिकट बना चुका है।

Share This Article
Leave a Comment